गाजियाबाद

 


       वैभव खंड में अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से पति और उसकी दो पत्नी सन्दिग्ध परिस्थितियों में कूदे।


एक महिला और पुरुष की मौत।


घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


कूदने के पीछे आत्महत्या की जताई जा रही है आशंका।


मरने वाले पति पत्नी ने कूदने से पहले अपने दोनों बच्चों का भी गला कर हत्या कर दी।जो घर में सो रहे थे।


घरेलू कलह एवम आर्थिक तंगी की वजह से सुसाइड और हत्या की आशंका।


इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का मामला