ऑटो किराए पर 'आप' नेता संजय सिंह

ऑटो किराए पर 'आप' नेता संजय सिंह: दिल्ली सरकार ने 12 जून को ऑटो वालों का किराया बढ़ाने का फैसला लिया था, भाजपा हमेशा से गरीब की, ऑटो वालों की विरोधी रही है। आज पीछे से राजनीति करके, गंदा खेल-खेलकर कोर्ट से स्टे लगवा दिया।